नैनीतालः मल्लीताल स्थित पंत पार्क में मामूली बात को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक जा पहुंची. देखते ही देखते महिलाओं के समर्थक भी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दो महिलाओं ने एक-दूसरे से सरेआम मारपीट शुरू कर दी. इस बीच किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया.
बता दें कि पंत पार्क क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अस्थाई फड़ व खोखे लगाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. हालांकि, नगर पालिका की ओर से जारी सूची के आधार पर कोर्ट ने स्थानीय लोगों को तय जगह पर फिलहाल फड़ लगाने की अनुमति दी है, लेकिन यहां बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अतिक्रमण ही नहीं बल्कि, अराजकता का भी अड्डा बना दिया है. ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला. जहां फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
ये भी पढ़ेंः पार्किंग विवाद में युवक ने लहराया धारदार हथियार, दो आरोपी गिरफ्तार
इतना ही नहीं महिलाएं आपस में मारपीट पर उतर गईं. जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों का भी जमावड़ा लग गया. जिससे क्षेत्र में हंगामे की स्थिति बन गई. पुलिस के पहुंचने के बावजूद भी विवाद नहीं थमा. जिस पर पुलिस की ओर से सख्ती दिखाते हुए शांति भंग मामले में चालान की गई. मल्लीताल कोतवाली प्रीतम सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से शिकायती पत्र नहीं मिला है. शिकायती पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.