ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बीच चढ़ने लगा कुमाऊंनी होली का खुमार, बैठकी होली की मस्ती में डूबे लोग - बैठकी होली

उत्तराखंड में एक तरफ जहां इन दिनों लोगों में चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है तो वहीं कुमाऊंनी होली भी अपने पूरे शबाब पर है.

बैठकी होली की मस्ती में डूबे लोग
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Mar 13, 2019, 9:39 PM IST

रामनगर: होली में भले ही कुछ दिनों बाकि हों, लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं में मनाई जाने वाली खड़ी और बैठकी होली अपने पूरे रंग में है. लोकसभा चुनाव में कुमाऊंनी होली की रंग फीकी न पड़ जाए, इसे लेकर रामनगर में महिलाओं ने बैठकी होली शुरू कर दी है. शहर में जगह-जगह बैठकी होली के गीत महिलाएं गा रहीं हैं.

बैठकी होली की मस्ती में डूबे लोग

पढ़ें-सांड से टक्कर बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड में एक तरफ जहां इन दिनों लोगों में चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है तो वहीं कुमाऊंनी होली भी अपने पूरे शबाब पर है. कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक इन दिनों कुमाऊंनी के प्रसिद्ध खड़ी और बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के बीच स्थानीय लोगों ने कुमाऊंनी होली के रंगों को फीका नहीं होने दिया.

नगर के सभी क्षेत्रों में बैठकी होली को लेकर कई तरह के आयोजन किए गए. कार्यक्रमों में महिलाएं इकट्ठा होकर ढोल और मंजीरे की थाप पर होली के गीत गा रही हैं. इस दौरान महिलाओं का नृत्य और स्वांग भी खूब देखने को मिल रहा है. पूरा शहर इन दिनों कुमाऊंनी होली की मस्ती में डूबा हुआ है.

रामनगर: होली में भले ही कुछ दिनों बाकि हों, लेकिन उत्तराखंड के कुमाऊं में मनाई जाने वाली खड़ी और बैठकी होली अपने पूरे रंग में है. लोकसभा चुनाव में कुमाऊंनी होली की रंग फीकी न पड़ जाए, इसे लेकर रामनगर में महिलाओं ने बैठकी होली शुरू कर दी है. शहर में जगह-जगह बैठकी होली के गीत महिलाएं गा रहीं हैं.

बैठकी होली की मस्ती में डूबे लोग

पढ़ें-सांड से टक्कर बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड में एक तरफ जहां इन दिनों लोगों में चुनाव का खुमार चढ़ा हुआ है तो वहीं कुमाऊंनी होली भी अपने पूरे शबाब पर है. कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक इन दिनों कुमाऊंनी के प्रसिद्ध खड़ी और बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव के बीच स्थानीय लोगों ने कुमाऊंनी होली के रंगों को फीका नहीं होने दिया.

नगर के सभी क्षेत्रों में बैठकी होली को लेकर कई तरह के आयोजन किए गए. कार्यक्रमों में महिलाएं इकट्ठा होकर ढोल और मंजीरे की थाप पर होली के गीत गा रही हैं. इस दौरान महिलाओं का नृत्य और स्वांग भी खूब देखने को मिल रहा है. पूरा शहर इन दिनों कुमाऊंनी होली की मस्ती में डूबा हुआ है.

Intro:एंकर-रामनगर में महिलाओं की बैठकीय होली का दौर शुरू हो चुका है।लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए महिलाओ ने होली के रंग चुनाव में फीके ना पड़े समय से पहले ही बैठकिये होली शुरू कर दी है।पर्वतीय संस्कृति और पहाड़ी नृत्य की परम्पराओ का समायोजन होली के रंगों में सराबोर होकर देखने को मिलेगा।हर दिन नगर के अलग अलग क्षेत्रो में खड़ी होली और बैठकीय होली के रूप में आयोजन देखने को मिलेगा।


Body:वीओ-उत्तराखंड के प्रवेश द्वार रामनगर में होली का त्योहार नज़दीक आते ही जगह जगह महिलाओ की धूम आज से शुरू हो गयी है।महिलाये चुनावी सरगर्मियाँ तेज़ होने से पहले होली के रंगों को फीका नही होने देना चाहती है।इसलिए होली से पहले है नगर में महिलाओ की बैठिकिये होली का दौर शुरू हो चुका है।नगर के सभी क्षेत्रों से महिलाओ की होली का गीत संगीत घरो के आंगनों में गूंज रहा है।इस दौरान महिलाओं द्वारा पारंपरिक पहाड़ी नृत्य द्वारा भी अपनी संस्कृति का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।नगर में महिलाओं की होली के दौरान सभी महिलाये इकट्ठा होकर ढोल,मंजीरे की थाप पर होली के गीत गा रही हैं।वही इस दौरान महिलाओं का नृत्य और स्वांग भी खूब देखने को मिल रहा है।महिलाओ की होली के गीत संगीत से शहर का माहौल पूरी तरह होली की मस्ती में डूब गया है।वहीं कुमाऊ अंचल की होली में गीत संगीत और संस्कृति की प्रधानता होली को नया आयाम दे रही है।होली तक अब हर दिन नगर के अलग अलग क्षेत्रो में बैठकीय होली और खड़ी होली का आयोजन महिलाओ द्वारा देखने को मिलेगा।

बाइट-1-भावना भट्ट(महिला होल्यार)
बाइट-2-दीपा रावत(महिला होल्यार)


Conclusion:
Last Updated : Mar 13, 2019, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.