हल्द्वानी: दीपावली का पर्व नजदीक है, जिसको देखते हुए हल्द्वानी की एक महिला सहायता समूह इन दिनों पारंपरिक मोमबत्ती और ऐपण बनाने का काम कर रही है. जिनकी बाजारों में खूब डिमांड है. महिला सहायता समूह ने अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन माध्यम भी रखा है. क्षेत्र की महिलाएं इस रोजगार के माध्यम से खुद को आत्मनिर्भर बनने का भी काम कर रही हैं.
जागृति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मीनाक्षी पांडे ने बताया कि सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों इको फ्रेंडली मोमबत्ती और ऐपण बना रही हैं, जिनकी बाजार में खूब डिमांड है.
पढ़ें- लॉकडाउन में पटरी से उतरा मुनस्यारी का पर्यटन, अनलॉक से उम्मीद
उन्होंने बताया कि सहायता समूह द्वारा रंग-बिरंगी मोमबत्ती और दिए भी तैयार किए जा रहे हैं, जो पूरी तरह ईको फ्रेंडली हैं. बाजार की मोमबत्ती की तुलना में उनके द्वारा बनाई गई मोमबत्ती पूरी तरह से पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं हैं. मोमबत्ती बनाने में सफेद मोम का इस्तेमाल किया जा रहा है.