हल्द्वानी: ऋषिकेश एम्स में नैनीताल जिले के लालकुआं की रहने वाली महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के पति को सुशीला तिवारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया है. प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 52 पहुंच गयी है.
ऋषिकेश एम्स में लालकुआं निवासी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नैनीताल के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला के पति को सुशीला तिवारी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही मेडिकल चेकअप कर सैंपलिंग की जा रही है.
पढ़ें: AIIMS में भर्ती महिला कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में मरीजों की संख्या 52
लालकुआं वार्ड नंबर 5 की रहने वाली 55 वर्षीय महिला को बीते 2 मार्च को ब्रेन हेमरेज के बाद परिवार वाले सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए थे. जिसके बाद वहां से अस्पताल प्रशासन ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया था. बीते 19 मार्च तक महिला का इलाज हल्द्वानी के दो अलग-अलग अस्पतालों में किया गया.
महिला की सेहत में सुधार न होने के बाद 19 मार्च को महिला को निजी एंबुलेंस से उत्तर प्रदेश में भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल भेजा गया. जहां पर महिला का 22 अप्रैल तक इलाज जारी रहा. हालत में सुधार न होने के बाद बीते 22 अप्रैल को महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था.
महिला के साथ उसका पुत्र एम्स ऋषिकेश में उनकी देखभाल कर रहा था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में महिला के पति को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही महिला के परिवार के लोगों की जानकारी भी जुटायी जा रही है.