रामनगर/हल्द्वानी: शहर में संदिग्ध परिस्थितियों (ramnagar suspicious circumstances death) में एक महिला की मौत हो गई. मौत की खबर आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि प्रिंसी यादव (21) पत्नी यशवीर सिंह निवासी चिलकिया रामनगर का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना हमें आसपास के लोगों द्वारा दी गई, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है. बताया कि प्रिंसी का यशवीर सिंह निवासी चिलकिया से दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था.
पढ़ें-छात्र नेता आत्महत्या मामले में प्रेमिका गिरफ्तार, सुसाइड नोट और कॉल डिटेल से खुला राज
प्रिंसी के मायके पक्ष का आना-जाना व बातचीत ससुराल में किसी से नहीं थी.मृतका के पति व ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. जिसकी जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
व्यवसायी की पत्नी ने जहर खाकर दी जान: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत व्यवसायी की पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के मायके वालों ने ससुरालियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.मृतक के दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी बीएससी की पढ़ाई कर रही है, जबकि बेटा हाईस्कूल में है.