ETV Bharat / state

नैनीताल में पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत, लोगों के आंखों के सामने हुआ हादसा - उत्तरकाशी में महिला खाई में गिरी

Woman Fall During Grass Cutting Nainital मंगोली के थापला गांव की महिला घास लेने गई थी. जहां वो खाई में जा गिरी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थीं.

woman died after falling into ditch
नैनीताल में पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 14, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 10:21 PM IST

नैनीताल में पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत

नैनीतालः पहाड़ों में लोगों की जिंदगी पर हर समय मौत का साया बना रहता है. कभी पहाड़ दरक जाती है तो कभी भूस्खलन तो कभी उनके साथ हादसा हो जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन यापन करना भारी रहता है. ऐसा ही एक मामला नैनीताल के मंगोली गांव से सामने आया है. जहां मवेशियों के लिए घास लेने गई एक महिला की खाई में गिर गई. महिला को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से महिला को खाई से बाहर निकाला गया और नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया मंगोली के थापला गांव की जीवंती आज दोपहर मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी. इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. जिससे बचने के प्रयास में महिला खाई में जा गिरी. हालांकि, ग्रामीण महिला को अस्पताल भी लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस बीडी पांडे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम

वहीं, महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही थापला गांव में मातम पसर गया. मल्लीताल कोतवाली के एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर देर शाम परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि बीते दिनों बागेश्वर के लेटी गांव में जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिर गई थी. घायल महिला को लेकर लोग अस्पताल की ओर निकले, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

इससे पहले भी उत्तरकाशी में मनेरा दिलसौड़ मोटर मार्ग के पास एक महिला जंगल से घास लेने गई थी. जो पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह अन्य जगहों से महिलाओं के पहाड़ी से गिरने के मामले सामने आ चुके हैं.

नैनीताल में पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत

नैनीतालः पहाड़ों में लोगों की जिंदगी पर हर समय मौत का साया बना रहता है. कभी पहाड़ दरक जाती है तो कभी भूस्खलन तो कभी उनके साथ हादसा हो जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन यापन करना भारी रहता है. ऐसा ही एक मामला नैनीताल के मंगोली गांव से सामने आया है. जहां मवेशियों के लिए घास लेने गई एक महिला की खाई में गिर गई. महिला को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से महिला को खाई से बाहर निकाला गया और नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया मंगोली के थापला गांव की जीवंती आज दोपहर मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी. इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. जिससे बचने के प्रयास में महिला खाई में जा गिरी. हालांकि, ग्रामीण महिला को अस्पताल भी लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस बीडी पांडे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंः जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम

वहीं, महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही थापला गांव में मातम पसर गया. मल्लीताल कोतवाली के एसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर देर शाम परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि बीते दिनों बागेश्वर के लेटी गांव में जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिर गई थी. घायल महिला को लेकर लोग अस्पताल की ओर निकले, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

इससे पहले भी उत्तरकाशी में मनेरा दिलसौड़ मोटर मार्ग के पास एक महिला जंगल से घास लेने गई थी. जो पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी तरह अन्य जगहों से महिलाओं के पहाड़ी से गिरने के मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.