रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक महिला ने विषैला पदार्थ खा लिया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोतवाली के SSI जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार की सुबह अल्मोड़ा के थाना भतरोजखान के गांव सौराल के रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी गीता देवी ने अज्ञात कारणों के चलते विषैला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को एम्बुलेंस की सहायता से रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर गए थे, जहां महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: करोड़ों ठगने वाले साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ये मामला दूसरे थाने का है, इसलिए मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए संबंधित थाने को भेजा जाएगा.