ETV Bharat / state

हल्द्वानी में महिला ने दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - हल्द्वानी में दुष्कर्म

काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र में एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है.

Haldwani Latest News
हल्द्वानी काठगोदाम थाना
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:31 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र में एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी और उसका पुत्र अब उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी कि थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गई. कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब होने पर आरोपी बहला-फुसलाकर उसको उत्तर प्रदेश जिला सम्भल में एक हकीम के पास ले गया. वापसी के दौरान आरोपी ने होटल का एक कमरा लिया. वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया तो मंदिर में उसके साथ शादी करने की कसम खाई.

पढ़ें-नाबालिग का गैंगरेप करने के बाद वीडियो किया वायरल, तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद आए दिन आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया. पीड़िता ने आरोपी और उसके बेटे पर घर आकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसको छोड़ कर रखा है. उसके दो बच्चे उसके साथ हैं. आरोपी उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित महिला की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना (Haldwani Kathgodam Police Station) क्षेत्र में एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यही नहीं महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी और उसका पुत्र अब उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी कि थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गई. कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब होने पर आरोपी बहला-फुसलाकर उसको उत्तर प्रदेश जिला सम्भल में एक हकीम के पास ले गया. वापसी के दौरान आरोपी ने होटल का एक कमरा लिया. वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने इसका विरोध किया तो मंदिर में उसके साथ शादी करने की कसम खाई.

पढ़ें-नाबालिग का गैंगरेप करने के बाद वीडियो किया वायरल, तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद आए दिन आरोपी उसका शारीरिक शोषण करने लगा. जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह मुकर गया. पीड़िता ने आरोपी और उसके बेटे पर घर आकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसको छोड़ कर रखा है. उसके दो बच्चे उसके साथ हैं. आरोपी उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित महिला की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.