हल्द्वानी: एक विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म और सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. विवाहिता का आरोप है कि युवक ने बीएसएफ जवान बनकर उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की. नजदीकियां बढ़ने पर युवक विवाहिता को ब्लैकमेल करने लगा. इस मामले में मसूरी पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में केस हल्द्वानी मुखानी थाने को ट्रांसफर कर दिया गया.
मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि पीड़िता हल्द्वानी की रहने वाली है और उसका पति सरकारी नौकरी में है. पीड़िता हल्द्वानी में अपने बेटे के साथ किराए में रहती थी. पीड़िता ने तहरीर देकर बताया है कि उसे फेसबुक पर रोहित बिष्ट नाम के एक युवक से दोस्ती हो गई, जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. एक दिन रोहित बिष्ट हल्द्वानी उसके कमरे में पहुंच गया, जहां उसने कहा कि उसका असली नाम हर्षित बिष्ट है और बीएसएफ में इंस्पेक्टर है.
पढ़ें-रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर व्यापारी से ₹ 17 लाख ठगे
विवाहिता का आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. कुछ दिन बीत जाने के बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा और बात नहीं मानने पर सारा राज पति को बता देने की धमकी देने लगा. वहीं आरोपी समय-समय पर पीड़िता से पैसे की डिमांड करने लगा. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता से ₹30,000 और उसके सोने के जेवरात हड़प लिए. जब उसने मना किया तो बदनाम करने की धमकी देने लगा. मार्च 2021 में वह हल्द्वानी से अपने पति के पास मसूरी गई तो आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
यहां तक कि उसका अश्लील वीडियो भतीजे के इंस्टाग्राम आईडी पर भी डाल दिया. जिससे पीड़िता के परिवार वालों को पता चल गया और आहत होकर पीड़िता ने फिनाइल पी लिया. समय से उसे हॉस्पिटल ले जाने से उसकी जान बच गई. पूरे मामले में मसूरी पुलिस में रोहित बिष्ट जिसका असली नाम होशियार सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुखानी थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा मसूरी से ट्रांसफर होकर हल्द्वानी पहुंचा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.