ETV Bharat / state

इस तारीख से उत्तराखंड के कॉलेजों में रहेगा शीतकालीन अवकाश - जनवरी शीतकालीन अवकाश हल्द्वानी

उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में सर्दी की छुट्टियां 11 जनवरी से शुरू होंगी. सभी कॉलेजों में 20 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.

हल्द्वानी
हल्द्वानी
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:16 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश के सभी 105 डिग्री कॉलेजों में इस साल शीतकालीन अवकाश एक साथ 11 जनवरी से शुरू होंगे. यह अवकाश 20 दिनों तक जारी रहेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर कुमकुम रौतेला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते पहले ही काफी छुट्टियां पड़ चुकी हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मात्र 20 दिनों की शीतकालीन अवकाश रहेगा.

बता दें कि, उच्च शिक्षा निदेशक ने द्वारा 4 जनवरी से 30 दिन का शीतकालीन अवकाश पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जबकि 11 जनवरी से 20 दिन के लिए मैदानी क्षेत्र के लिए शीतकालीन अवकाश पारित किया गया था. जिसके बाद उच्च निदेशालय ने सभी कॉलेजों से सुझाव मांगे. जिसपर अधिकतर कॉलेजों ने एक साथ सभी को शीतकालीन अवकाश देने की सहमति जताई है. जिसके बाद प्रदेशभर में 11 जनवरी से 20 दिनों के शीतकालीन अवकाश का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में HC सख्त, तीन माह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि कोविड-19 के चलते कॉलेज में पढ़ाई कम हुई है. जिसके मद्देनजर शीतकालीन अवकाश कम होने से छात्रों को पढ़ाई में फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केवल यह निर्णय इसी साल के लिए लिया गया है.

हल्द्वानी: प्रदेश के सभी 105 डिग्री कॉलेजों में इस साल शीतकालीन अवकाश एक साथ 11 जनवरी से शुरू होंगे. यह अवकाश 20 दिनों तक जारी रहेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर कुमकुम रौतेला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते पहले ही काफी छुट्टियां पड़ चुकी हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मात्र 20 दिनों की शीतकालीन अवकाश रहेगा.

बता दें कि, उच्च शिक्षा निदेशक ने द्वारा 4 जनवरी से 30 दिन का शीतकालीन अवकाश पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जबकि 11 जनवरी से 20 दिन के लिए मैदानी क्षेत्र के लिए शीतकालीन अवकाश पारित किया गया था. जिसके बाद उच्च निदेशालय ने सभी कॉलेजों से सुझाव मांगे. जिसपर अधिकतर कॉलेजों ने एक साथ सभी को शीतकालीन अवकाश देने की सहमति जताई है. जिसके बाद प्रदेशभर में 11 जनवरी से 20 दिनों के शीतकालीन अवकाश का निर्णय लिया गया है.

पढ़ें- फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति मामले में HC सख्त, तीन माह में रिपोर्ट पेश करने का आदेश

निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि कोविड-19 के चलते कॉलेज में पढ़ाई कम हुई है. जिसके मद्देनजर शीतकालीन अवकाश कम होने से छात्रों को पढ़ाई में फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केवल यह निर्णय इसी साल के लिए लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.