ETV Bharat / state

कोसी नदी में पर्यटकों की राफ्ट से वन्यजीवों के आराम में खलल, नदी का रुख किया कम - पर्यटकों की राफ्ट से वन्यजीवों के आराम में खलल

रामनगर की कोसी नदी में पानी पीने आने वाले वन्यजीवों के लिए पर्यटकों की राफ्ट मुसीबत बन गई है. कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा जारी रिवर राफ्टिंग में पर्यटकों के शोर-शराबे के कारण वन्यजीवों ने कोसी नदी की तरफ रुख कम कर दिया है. इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ramnagar
रामनगर
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST

रामनगरः जिम कॉर्बेट व वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाली कोसी नदी वन्यजीवों के लिए जीवनदायिनी साबित होती है. वहीं, अब राफ्टिंग के जरिए पर्यटक वन्यजीवों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. पर्यटकों की राफ्ट से घबराए वन्यजीवों ने पानी पीने के लिए कोसी नदी का रुख कम कर दिया है.

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कोसी नदी में राफ्टिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इस कारण वन्यजीव कोसी नदी पर पानी पीते कम देखे जा रहे हैं. इसी के तहत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कोसी नदी में पर्यटकों की राफ्ट से वन्यजीवों के आराम में खलल

वीडियो में एक सांभर (हिरण) कोसी नदी के बीच में खड़ा है. बताया जा रहा है कि ये सांभर रोज गर्जिया के पास कोसी नदी के बीच में नहाने के लिए आता है. जब ये सांभर कोसी नदी में आया था तभी कुछ राफ्टिंग करते हुए पर्यटक उसके पास जाकर फोटो खींचते हुए शोर शराबा कर रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 बंद, बारिश के चलते फकोट के पास बह गई सड़क

वहीं, इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि अभी कुमाऊं मंडल विकास निगम को राफ्टिंग की परमिशन मिली है. लेकिन अगर वन्यजीवों के सामने शोर शराबा या उनके आराम में दखल दिया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रामनगरः जिम कॉर्बेट व वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाली कोसी नदी वन्यजीवों के लिए जीवनदायिनी साबित होती है. वहीं, अब राफ्टिंग के जरिए पर्यटक वन्यजीवों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. पर्यटकों की राफ्ट से घबराए वन्यजीवों ने पानी पीने के लिए कोसी नदी का रुख कम कर दिया है.

कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कोसी नदी में राफ्टिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इस कारण वन्यजीव कोसी नदी पर पानी पीते कम देखे जा रहे हैं. इसी के तहत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

कोसी नदी में पर्यटकों की राफ्ट से वन्यजीवों के आराम में खलल

वीडियो में एक सांभर (हिरण) कोसी नदी के बीच में खड़ा है. बताया जा रहा है कि ये सांभर रोज गर्जिया के पास कोसी नदी के बीच में नहाने के लिए आता है. जब ये सांभर कोसी नदी में आया था तभी कुछ राफ्टिंग करते हुए पर्यटक उसके पास जाकर फोटो खींचते हुए शोर शराबा कर रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 बंद, बारिश के चलते फकोट के पास बह गई सड़क

वहीं, इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि अभी कुमाऊं मंडल विकास निगम को राफ्टिंग की परमिशन मिली है. लेकिन अगर वन्यजीवों के सामने शोर शराबा या उनके आराम में दखल दिया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 27, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.