रामनगर: कॉर्बेट पार्क में वन्यजीव को दर्शाने वाला इंटरप्रिटेशन सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. कॉर्बेट पार्क के प्रवेश द्वार धनगढ़ी में आधुनिक इंटरप्रिटेशन सेंटर आपके पार्क में घूमने का सपना पूरा करेगा. इंटरप्रिटेशन सेंटर में बाघ, गुलदार, हिरन, सांभर आदि वन्यजीवों की आकृतियों को सजाया गया है. 50 रुपए की एंट्री फीस के जरिए सैलानी आधे से एक घंटे तक इंटरप्रिटेशन सेंटर का भ्रमण कर सकेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी गेट पर म्यूजियम पहले से ही बना है. इसी म्यूजियम को एक करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक करते हुए इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाया गया है. इसमें कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू, हिरन सहित अन्य वन्यजीवों, कॉर्बेट के जंगल एवं नदियों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शाया है. इंटरप्रिटेशन सेंटर में प्रवेश करने पहले ही टाइगर एवं चिड़ियों के साथ सेल्फी के लिए स्पॉट बनाया गया है.
ये भी पढें: कॉर्बेट पार्क: बाघ शावक क्षेत्र में सफारी पर लगेगी रोक, जानिए वजह
सीटीआर के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि मार्च में ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन करने वाले थे. कोरोना के कारण यह प्रोगाम टल गया है. ऐसे में अब सीएम जल्द ही इंटरप्रिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. कॉर्बेट इंटरप्रिटेशन सेंटर में रात के समय जंगल में बाघ, तेंदुए, गुलदार हाथी सहित कई जानवरों और पंछियों की आवाजें कुछ ही पल में सैलानियों में रोमांच पैदा कर देगी.
इंटरप्रिटेशन सेंटर में घुसते ही सैलानियों को कॉर्बेट पार्क का फील आने लगेगा. इंटरप्रिटेशन सेंटर में 36 सीटों वाला 3डी थियेटर बनाया गया है. जिसमें वन्यजीवों की फिल्म दिखाई जाएगी. रात में वन्यजीव जंगल में कैसे विचरण करते हैं और कैसे शिकार करते हैं, इसे एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.