हल्द्वानी: उत्तराखंड के बाट माप विभाग के चार जिले अब ऑनलाइन हो गए हैं. ऐसे में बाट माप विभाग पेट्रोल पंप, धर्म कांटे, तौल कांटा, स्टोन क्रेशर कांटे आदि में संचालन होने वाले बड़े काटों के लिए रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में लोग घर बैठे या सीएससी सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में आप लोगों को बांट माप विभाग कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और लोग परेशानी से भी बच सकेंगे.
उप नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग जीएस रावत ने बताया कि प्रदेश के नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपद के बाट माप विभाग को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में पेट्रोल पंप, धर्म कांटे, फैक्ट्रियों और स्टोन क्रेशर में लगे बड़े कांटे के लिए रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अब तक इन व्यवस्था के लिए पहले मैन्युअल तौर पर व्यवस्था की जाती थी. जिसके तहत लोग दफ्तर में आकर आवेदन करने के बाद जांच और मुहर लगाने की प्रक्रिया होती थी. लेकिन अब इन लंबी सरकारी प्रक्रिया से लोग बच सकेंगे और घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद विभागीय जांच के बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिलेगा.
पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट इन्वेस्ट उत्तराखंड वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे. आपकी सहायता के लिए विभाग द्वारा 7618544555 टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से लोग अन्य जानकारियां हासिल कर सकेंगे.