नैनीताल: यूं तो सरोवर नगरी सहित आस-पास की सभी झीलें अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है. यही कारण है कि यहां हर साल लाखों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक इन जिलों का दीदार करने और इन झीलों में नौकायन करने के लिए आते हैं. लेकिन इन दिनों मौसम की बेरुखी के चलते इन सभी झीलों का जल स्तर तेजी से गिरने लगा है. जिस वजह से झील के चारों तरफ डेल्टा उभर आए हैं. यही कारण है कि झीलो की सुंदरता पर ग्रहण लगने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ भीमताल और नैनीताल झील का जलस्तर कम होने से पेयजल समस्या की किल्लत होगी.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष उपाध्याय ने बताया कि झील के लेबल को मेंटेन करने के लिए 7 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. जबकि पूर्व में 8 एमएलडी पानी से पूर्व में अनियमित रूप से पानी लोगों को दिया जाता था. लेकिन इन दिनों नैनीताल समेत आस-पास के क्षेत्रों में कम हुई बारिश एवं बर्फबारी के चलते पानी में कटौती की जा रही है. ताकि नैनीताल की झील का जल स्तर को नियंत्रित रखा जा सके, और लोगों को पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से हो सके.
ये भी पढ़ें : टिफिन टॉप की दरक रही पहाड़ी, खतरे में डोरोथी सीट का अस्तित्व
बता दें कि भीमताल झील का जलस्तर भी तेजी से गिरने लगा है. जिस वजह से अब स्थानीय लोगों के सामने पेयजल की किल्लत होगी. वहीं दूसरी ओर भीमताल समेत मैदानी क्षेत्र के लोगों के सामने फसलों की सिंचाई के लिए पानी की भी किल्लत हो सकती है.