हल्द्वानी: मानसून सत्र में बरसात कम होने के चलते इस बार गौला नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है. ऐसे में गर्मी आने में अभी 3 महीने का समय बाकी है, लेकिन गौला नदी में पानी कम होने के चलते अभी से शहर की पेयजल का संकट गहराने लगा है. यही नहीं नदी में पानी कम होने के चलते सिंचाई संकट भी गहरा सकता है.
यह भी पढे़ं-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास, लेकिन धुंधली तस्वीर दिखा रही आइना
वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए जल संस्थान को अतिरिक्त ट्यूबवेल लगाने के साथ ही वाटर टैंकर की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं.