हल्द्वानीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव हो चुका है. ऐसे में अब परिणाम का इंतजार है. चुनाव परिणाम से पहले ही प्रदेश कांग्रेस संगठन ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बड़े बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस कमेटी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वीरेंद्र रावत को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. इस बाबत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पत्र भी जारी किया गया है. वीरेंद्र रावत को कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद दिए जाने के बाद से संगठन को मजबूत बताया गया है.
ये भी पढ़ेंः 6 महीने में ही भंग हो गया हरीश रावत का दलित 'मोह'!, अब बोले- 'मैं बनूंगा मुख्यमंत्री'
बता दें कि वीरेंद्र सिंह रावत अभी तक राजनीति में सक्रिय नहीं थे, लेकिन उपाध्यक्ष के पद मिलने के बाद उन्होंने अब पूर्ण रूप से राजनीति में कदम रख दिया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि हरीश रावत के बाद वीरेंद्र रावत उनकी राजनीतिक विरासत को संभाल सकते हैं. वहीं, अभी चुनाव परिणाम आना बाकी है, लेकिन हरीश रावत जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं.