हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिनेश नेगी नाम के ट्विटर होल्डर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण अस्वस्थ महिलाओं ने बीच सड़क में पड़े पत्थर को हटाने का काम (Video of women removing stones goes viral) किया. दिनेश नेगी ने महिलाओं द्वारा पत्थर हटाने का वीडियो ट्वीट करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी टैग किया है.
बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक अंतर्गत सकदीना जिनोली तड़ी मोटर मार्ग (Sakdina Jinoli Tadi Motorway) का काम चल रहा है. जहां गांव की जोड़ने वाली सड़क पर ट्रक से पत्थर को उतारा गया था, जिसके चलते गांव की सड़क बंद हो गई थी. जिनोली गांव के पंकज नैनवाल ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं बीमार थी जो खैरना अस्पताल गई थी. महिलाएं गाड़ी से लौट रही थी, लेकिन निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार ने बीच सड़क ही पत्थर उतार दिए.
इससे गांव की महिलाओं को गांव तक पहुंचने में असुविधा हो रही थी. महिलाएं इस स्थिति में नहीं थी कि वह पैदल गांव तक जा सके. जिसके बाद बीमार महिलाओं ने ही अपने हाथों से सड़क पर पड़े पत्थर को हटाकर सड़क खोलने का काम किया. पंकज नैनवाल ने बताया कि महिलाओं के गाड़ी में गांव के लोगों के राशन भी था. वीडियो 1 दिसंबर का बताया जा रहा है.
इस पूरे मामले में अधिशासी अभियंता संजय पांडे ने बताया कि गांव की सड़क निर्माणाधीन है और दीवार बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा ट्रक से पत्थर उतारा गया था. पत्थर को मजदूरों से हटाने की कार्रवाई चल रही थी. इस दौरान गांव गाड़ी आ गई. किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. सिंगल सड़क होने के चलते पत्थर को सड़क पर ही उतारना पड़ा था. बता दें कि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.