रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अंतर्गत छोटी हल्द्वानी के वन क्षेत्र में जंगल सफारी शुरू किये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कॉर्बेट ग्राम छोटी हल्द्वानी में जंगल सफारी शुरू करने की बात कही गई है. चुनाव जीतने के बाद बंशीधर भगत पहली बार कालाढूंगी पहुंचे थे.
बता दें कि क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत इस बार विधायक बनने के बाद पहली बार कालाढूंगी पहुंचे थे. वहीं, इस अवसर पर कॉर्बेट ग्राम समिति के सदस्यों ने विधायक बंशीधर भगत को एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कॉर्बेट ग्राम छोटी हल्द्वानी में जंगल सफारी शुरू करने की बात कही गई है. देर शाम बंशीधर भगत ने छोटी हल्द्वानी में एक बैठक की और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही विधायक ने कुछ समस्याओं का विभागीय अधिकारियों को फोन कर त्वरित निस्तारण भी किया.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग शुरू, जानिए किराया और कैसे कराएं ऑनलाइन टिकट
साथ ही विधायक बंशीधर भगत ने विधानसभा क्षेत्र की जनता का उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए आभार भी व्यक्त किया. लोगों का कहना है कि छोटी हल्द्वानी के वन क्षेत्र में अगर जंगल सफारी शुरू होगी तो यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र का नाम भी विश्व में प्रसिद्ध होगा.