रामनगर: क्षेत्र में पड़ने वाले कालूसिद्ध गेट से खनन को लेकर कारोबारियों के प्रदर्शन के बाद अब ग्रामीण भी भड़क गए हैं. जिस पर ग्रामीणों ने कालूसिद्ध गेट पर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मांग की है कि कालूसिद्ध गेट को आबादी क्षेत्र से हटाया जाए या तो जसगांजा क्षेत्र में पुलिस चौकी खोली जाए. क्योंकि, कालूसिद्ध गेट का रास्ता आबादी वाले क्षेत्र से होकर गुजरता है. जिससे ट्रक व डंपरों की आवाजाही से क्षेत्र में आय दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है.
बता दें कि जसगांजा के ग्रामीणों कालूसिद्ध गेट को स्थानांतरित करने या क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को कालूसिद्ध गेट पर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कालूसिद्ध गेट को स्थानांतरित किया जाए या तो क्षेत्र पुलिस चौकी खोली जाए.
ये भी पढ़े: रामनगर: हर घर को जल्द मिलेगा पानी, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ सर्वे
वहीं, ग्रामीणों ने वाहनों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए विधायक प्रतिनिधि के जगमोहन बिष्ट के समक्ष अपनी मांगे रखी. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.