ETV Bharat / state

रामनगर में सड़कों पर उतरे बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीण, वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन - वन विभाग रामनगर

Villagers protest against Forest Department in Ramnagar आज बाघ के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ ढेला, झिरना रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों को धरनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 29, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 5:16 PM IST

रामनगर में सड़कों पर उतरे गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीण

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और वन विभाग तराई वेस्ट की सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों में बाघ और गुलदार का आतंक मचा हुआ है. आलम ये है कि गुलदार गांव की एक महिला और कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. इसी बीच ग्रामीण बाघ और गुलदार के आतंक के खिलाफ सड़कों पर उतरे और रामनगर से ढेला जाने वाली रोड पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन: बता दें कि कॉर्बेट और तराई पश्चिमी वनप्रभाग से लगे कानिया गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दो मवेशियों को बाघ के मारने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ बुधवार को ढेला, झिरना रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

अधिकारियों को धरनास्थल पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण: वहीं, महिलाओं ने भी इस धरना प्रदर्शन में बड़चढ़कर हिस्सा लिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों को धरनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए खुला, जंगल सफारी को विधायक और डायरेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

कॉर्बेट प्रशासन कर रहा निगरानी: ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही बाघ उनके खेतों के आसपास दिखने लगता है. जिससे डर का माहौल बना हुआ है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक दिगन्थ नायक ने बताया कि प्रशासन अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और सुरक्षा की टीमें बढ़ा दी गई हैं. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jim Corbett National Park में डे सफारी और नाइट स्टे के दामों में इजाफा, अब इतने चुकाने होंगे रेट

रामनगर में सड़कों पर उतरे गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीण

रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और वन विभाग तराई वेस्ट की सीमा से लगे आधा दर्जन गांवों में बाघ और गुलदार का आतंक मचा हुआ है. आलम ये है कि गुलदार गांव की एक महिला और कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. इसी बीच ग्रामीण बाघ और गुलदार के आतंक के खिलाफ सड़कों पर उतरे और रामनगर से ढेला जाने वाली रोड पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया.

नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन: बता दें कि कॉर्बेट और तराई पश्चिमी वनप्रभाग से लगे कानिया गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दो मवेशियों को बाघ के मारने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ बुधवार को ढेला, झिरना रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

अधिकारियों को धरनास्थल पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण: वहीं, महिलाओं ने भी इस धरना प्रदर्शन में बड़चढ़कर हिस्सा लिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वन विभाग के अधिकारियों को धरनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन सैलानियों के लिए खुला, जंगल सफारी को विधायक और डायरेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

कॉर्बेट प्रशासन कर रहा निगरानी: ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही बाघ उनके खेतों के आसपास दिखने लगता है. जिससे डर का माहौल बना हुआ है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के उपनिदेशक दिगन्थ नायक ने बताया कि प्रशासन अब इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और सुरक्षा की टीमें बढ़ा दी गई हैं. साथ ही लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jim Corbett National Park में डे सफारी और नाइट स्टे के दामों में इजाफा, अब इतने चुकाने होंगे रेट

Last Updated : Nov 29, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.