रामनगर: ग्रामसभा हिम्मतपुर डोटियाल के ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नीरज शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने पार्क प्रबंधन के कर्मचरियों के परेशान किये जाने, पार्क की भूमि का गलत परिसीमन और अन्य तमाम परेशानियों को रखा. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उनकी परेशानियों को दूर करने की मांग की.
ग्रमीणों ने कहा कि पार्क के बिजरानी जोन के पास ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा लगती है, उसके लिए किया गया परिसीमन गलत है. इसके अतिरिक्त यदि वहां पर कोई निर्माण किसी आम ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है तो उसको पार्क के कर्मियों द्वारा रोका जा रहा है. जबकि होमस्टे और रिजॉर्ट जैसी व्यवसायिक गतिविधि चलाने वालों पर कोई रोक नहीं है. ग्रामीणों ने पार्क उपनिदेशक से कहा कि ग्रामीण पहले से इस भूमि पर काबिज हैं. जिसका शुल्क राजस्व विभाग को अदा किया जाता है. उनकी भूमि रजिस्ट्री और दाखिल खारिज होने के बाद भी पार्क प्रशासन जबरन अपना कब्जा बता रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है.
पढ़ें- विकास या विनाश: लाडपुर-सहस्रधारा रोड के लिए कटेंगे 2200 पेड़, पर्यावरणविदों ने लिया बचाने का संकल्प
उन्होंने बताया यह भूमि राजस्व विभाग के खसरा नंबर 62 में दर्ज है. उन्होंने उपनिदेशक से कहा कि उक्त भूमि पर लोगों का ही मौलिक अधिकार है. उन्होंने पार्क प्रशासन से सही सर्वे कर स्थानीय लोगों को अतिक्रमणकारी की सूची से बाहर करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि पार्क के बीट वॉचर सहित कुछ वनकर्मी स्थानीय लोगों से अभद्रता कर रहे हैं, जिन पर कार्रवाई करना आवश्यक है. वहीं, इस मामले पर पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा ने उचित कार्रवाई एवं सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा किए जाने वाले सर्वे की बात कही.