रामनगर: जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश चिंतित है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में किसी को भूखा न रहना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत राज्य के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को तीन मांह का राशन एक साथ दिया जा रहा है.
बता दें कि, कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के कारण पूरे देश मेंं लॉकडाउन है. जिसकी वजह से लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने राशन डीलर को निर्देश जारी किया. जिसमें यह कहा गया कि राज्य के सभी उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन वितरित किया जाए. उसी क्रम में राशन डीलरों द्वारा सभी उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
![रामनगर में राशन वितरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-nai-01-three-month-ration-distributed-vis-10035_04042020133741_0404f_01147_807.png)
वहीं कुछ डीलरों द्वारा तीन माह का राशन एक साथ ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिससे तीन माह का राशन पा रहे लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.