हल्द्वानी: गोरापड़ाव क्षेत्र में एक कमरे में एक महिला और 2 व्यक्तियों के होने की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा कर तीनों को कमरे में बंद कर दिया. तीनों को कमरे में बंद करने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची मंडी पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई. जहां पुलिस के पूछताछ में पता चला कि महिला और दोनों व्यक्ति स्मैक के नशे के आदी हैं और वहां स्मैक पीने गए थे.
वहीं, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी के द्वारा तीनों की काउंसलिंग कर दो को नशा मुक्ति केंद्र जबकि महिला को पुलिस एक्ट के तहत चालान कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस का कहना है कि है तीनों स्मैक का सेवन करते हैं और स्मैक पीने के लिए ही एकत्रित हुए थे. वहीं, पुलिस में सभी लोगों की काउंसलिंग कर नशा नहीं सेवन करने की हिदायत दी है.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से उनके क्षेत्र में युवतियां और युवक नशा अश्लील हरकत करने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को पहले भी अवगत करा चुका है लेकिन मजबूरन उनको कमरे में बंद करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि उनके क्षेत्र में बढ़ रहे इस प्रवृत्ति को रोका जाए.