पिथौरागढ़: सीमांत क्षेत्र धारचूला थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को 36 वर्षीय जमन सिंह पुत्र सोबन सिंह अपने गांव पनियार जुम्मा से स्यांकुरी गांव गए थे. घर वापसी के दौरान एलगाड़ के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरा जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस: पत्थर के चपेट में आ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. तो वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिवार जन घटना से सदमे में हैं. पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर उसे धारचूला सीएचसी के लिए भेजा गया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें: लक्सर चौहरे हत्याकांड का आरोपी याद हुसैन हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
परिवार में अकेला ही था कमाने वाला: बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. घटना की सूचना परिवार वालों ने जिला प्रशासन को दी है. जिससे कि मृतक को आपदा के तहत होने वाले नुकसान के लिये मुआवजा दिया जा सके. घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.