हल्द्वानी: गौला नदी (Haldwani Gaula river) से जुड़े वाहन खनन कारोबारियों की हड़ताल 20 दिन बाद खत्म हो गई है. स्टोन क्रशर स्वामियों और वाहन स्वामियों के बीच गतिरोध समाप्त कर प्रशासन ने दोनों के बीच हुए समझौते में ₹31 रुपए प्रति कुंतल भाड़ा तय किया गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब गौला नदी से खनन कार्य सुचारू शुरू हो जाएगा. वाहन स्वामियों की हड़ताल के चलते खनन कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था तो वहीं सरकार को भी रोजाना करोड़ों का राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा था.
किराया बढ़ाने के फैसले पर क्रशर और गाड़ी मालिकों के बीच सहमति बन गई है. अब सभी गाड़ियां नदी में खनन को उतरेंगी. वाहन स्वामियों का कहना था कि 28 की बजाय 35 रुपये प्रति कुंतल भाड़ा मिलना चाहिए. जबकि क्रशर स्वामी इसके पक्ष में नहीं थे. मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों और स्टोन क्रशर स्वामियों के बीच कई दौर के बैठे हुईं. जिसके बाद ₹3 प्रति कुंतल और भाड़ा बढ़ाया गया है.
पढ़ें-290 नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले राज
स्टोन क्रशर स्वामी स्वामी ने ₹31 प्रति कुंतल भाड़ा देने का नोटिस स्टोन क्रशर के आगे चस्पा कर दिया है. गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी ने बताया कि अब सभी क्रशरों में 31 रुपये प्रति कुंतल किराया वाहन स्वामियों को देंगे. ऐसे में सभी वाहन स्वामी खनन ढुलान के लिए तैयार हैं. आज क्रिसमस की छुट्टी के बाद रविवार से खनन कार्य रफ्तार पकड़ लेगा.