ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल से पहाड़ों में फल-सब्जी की सप्लाई ठप, मंडी में 75 फीसदी गिरे दाम, किसान परेशान - हल्द्वानी मंडी

Vegetable supply from Haldwani market stopped ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल से पहाड़ों में फल, सब्जी की सप्लाई ठप हो गई है. आलम ये है कि मंडी में सब्जी खराब होने लगी है. मंडी में फस-सब्जियों के दाम 75 फीसदी तक गिर गए हैं.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:09 PM IST

ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल से पहाड़ों में फल-सब्जी की सप्लाई ठप.

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की कृषि मंडी में आज ट्रांसपोर्टर और ट्रक यूनियन के हड़ताल का असर देखा गया. हड़ताल के दूसरे दिन भी हल्द्वानी मंडी से पहाड़ों पर की जाने वाली फल-सब्जी की सप्लाई नहीं हो सकी. हालात ये हो गए हैं कि हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दाम 75 फीसदी तक गिर गए हैं. किसानों को अब अपनी सब्जी खराब होने का डर सताने लगा है. हड़ताल से किसानों पर भारी असर पड़ रहा है.

हल्द्वानी मंडी के सब्जी व्यापारी चंद्रशेखर का कहना है कि सब्जी की सप्लाई ना होने से सब्जी खराब होने की कगार पर आ गई है. पहाड़ों में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. लेकिन हड़ताल के कारण सब्जी और फल खराब होते जा रहे हैं. लिहाजा पहाड़ों में अब सब्जी महंगी होने के आसार हैं. दूसरी तरफ बुधवार को ट्रांसपोर्टर और सब्जी व्यापारियों के बीच बैठक हुई. जिसमें सब्जी व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टरों से सब्जी की सप्लाई में रियायत देने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिए, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में उठाई आवाज, पुलिस पर जबरन वसूली समेत लगाए कई आरोप

सब्जी व्यापारियों का कहना था कि सब्जी आवश्यक वस्तु हैं. लिहाजा इसकी सप्लाई बराबर होनी चाहिए. लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं माने. पूरे कुमाऊं में इस समय 2 हजार से ज्यादा ट्रक सब्जी, फल आदि की सप्लाई का काम करते हैं, जो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि हल्द्वानी मंडी से पहाड़ों के लिए सब्जी और फलों की सप्लाई कैसे हो? सब्जी व्यापारी इससे काफी परेशान हैं. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं है. हल्द्वानी से फलों और सब्जी की सप्लाई पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के लिए होती है.

ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल से पहाड़ों में फल-सब्जी की सप्लाई ठप.

हल्द्वानी: कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की कृषि मंडी में आज ट्रांसपोर्टर और ट्रक यूनियन के हड़ताल का असर देखा गया. हड़ताल के दूसरे दिन भी हल्द्वानी मंडी से पहाड़ों पर की जाने वाली फल-सब्जी की सप्लाई नहीं हो सकी. हालात ये हो गए हैं कि हल्द्वानी मंडी में सब्जियों के दाम 75 फीसदी तक गिर गए हैं. किसानों को अब अपनी सब्जी खराब होने का डर सताने लगा है. हड़ताल से किसानों पर भारी असर पड़ रहा है.

हल्द्वानी मंडी के सब्जी व्यापारी चंद्रशेखर का कहना है कि सब्जी की सप्लाई ना होने से सब्जी खराब होने की कगार पर आ गई है. पहाड़ों में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. लेकिन हड़ताल के कारण सब्जी और फल खराब होते जा रहे हैं. लिहाजा पहाड़ों में अब सब्जी महंगी होने के आसार हैं. दूसरी तरफ बुधवार को ट्रांसपोर्टर और सब्जी व्यापारियों के बीच बैठक हुई. जिसमें सब्जी व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टरों से सब्जी की सप्लाई में रियायत देने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में थमे ट्रकों के पहिए, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध में उठाई आवाज, पुलिस पर जबरन वसूली समेत लगाए कई आरोप

सब्जी व्यापारियों का कहना था कि सब्जी आवश्यक वस्तु हैं. लिहाजा इसकी सप्लाई बराबर होनी चाहिए. लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं माने. पूरे कुमाऊं में इस समय 2 हजार से ज्यादा ट्रक सब्जी, फल आदि की सप्लाई का काम करते हैं, जो कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि हल्द्वानी मंडी से पहाड़ों के लिए सब्जी और फलों की सप्लाई कैसे हो? सब्जी व्यापारी इससे काफी परेशान हैं. लेकिन समस्या का कोई हल नहीं है. हल्द्वानी से फलों और सब्जी की सप्लाई पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के लिए होती है.

Last Updated : Dec 6, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.