रामनगरः वत्सल सुदीप मासीवाल मेमोरियल फाउंडेशन (Vatsal Sudeep Mashiwal Memorial Foundation) के तत्वाधान में रामनगर में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें मैराथन के जरिए युवाओं को स्वास्थ्य और नशे को लेकर जागरूक किया गया. मैराथन में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल (Vatsal Foundation Secretary Shveta Mashiwal) ने बताया कि उत्तराखंड के अलावा मुख्य रूप से रामनगर में बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर इस दौड़ (Vatsal mini marathon run for health) का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि दौड़ के माध्यम से युवा पीढ़ी को आगे लाकर एक संदेश दिया गया है कि रामनगर की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए.
ये भी पढ़ेंः 'वत्सल' ने शिक्षा और स्वास्थ्य को दिया 'वात्सल्य', श्वेता मासीवाल की प्रेरक मुहिम
वहीं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में तेजी से नशे का कारोबार बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में नशे की लत से दूर रहने का संदेश भी इस मैराथन के जरिए दिया गया. साथ ही कहा कि फांउडेशन की ओर से इस तरह के कार्य बीते लंबे समय से किए जा रहे हैं. आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.