कालाढूंगी: कोटाबाग में उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया. विकास खंड कोटाबाग के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने मेले का आयोजन किया. राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित मेले में कुमाऊं की संस्कृति की झलक दिखाई दी.
उत्तरायणी मेले के आयोजन का मुख्य उद्दयेश्य कुमाऊं की संस्कृति को संजोकर रखना और युवा वर्ग को कुमाऊं की संस्कृति से अवगत कराना था. कोटाबाग ब्लॉक के 55 स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: काले कौवा काले घुघुति माला खा ले...
क्षेत्र पंचायत के जिला संयोजक गंगा सिंह सामंत ने कहा कि इस तरह के आयोजन कुमाऊंनी संस्कृति को बढ़ावा देने में काफी हद तक मददगार होंगे. कार्यक्रम के आयोजक कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से संस्कृति को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी. क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति से युवाओं का ध्यान हटेगा. युवाओं को इससे नई दिशा मिलेगी और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.