ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: उत्तराखंड परिवहन निगम का बड़ा फैसला, अब बीच रास्ते में नहीं उतर पाएंगे यात्री - Uttarakhand Roadways Passenger

दिल्ली से उत्तराखंड रोडवेज से आने वाले यात्री अब बीच रास्तों में नहीं उतर पाएंगे. उत्तराखंड परिवहन ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी किया. सभी स्टेशन प्रभारियों, चालक और परिचालकों को यात्रियों को बस डिपो में ही उतारने के आदेश दिए गए हैं.

रोडवेज
उत्तराखंड परिवहन निगम का बड़ा फैसला
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 5:44 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम में बड़ा फैसला लिया है. मुख्यालय ने सभी रोडवेज डिपो को निर्देशित किया है कि दिल्ली से हल्द्वानी या रुद्रपुर लौट रहे यात्रियों को रास्ते में ना उतारा जाए. इन यात्रियों को सीधा बस स्टेशन पर उतारा जाए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रोडवेज स्टेशन पर ही, इनकी रैंडम सेंपलिंग कर उनको घर भेजेगी. जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सके. मुख्यालय ने सभी स्टेशन प्रभारियों और चालक परिचालकों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली से कुमाऊं आने वाले सभी बस यात्रियों को सीधे रोडवेज डिपो में उतारा जाए. उनको रास्ते में नहीं उतारा जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का ब्यौरा रखा जाएगा. ताकि स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध मरीजों को तलाशने में परेशानी ना हो.

गौरतलब है कि दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्री अपने सुविधा अनुसार बीच रास्ते में उतर जाते थे, जिससे कोविड-19 फैलने की संभावना बनी रहती है. परिवहन मुख्यालय के निर्देश के बाद अब सभी डिपो प्रभारी और चालक परिचालक को निर्देशित किया गया है किसी भी यात्री को रास्ते में ना उतारे.

हल्द्वानी: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम में बड़ा फैसला लिया है. मुख्यालय ने सभी रोडवेज डिपो को निर्देशित किया है कि दिल्ली से हल्द्वानी या रुद्रपुर लौट रहे यात्रियों को रास्ते में ना उतारा जाए. इन यात्रियों को सीधा बस स्टेशन पर उतारा जाए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम रोडवेज स्टेशन पर ही, इनकी रैंडम सेंपलिंग कर उनको घर भेजेगी. जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सके. मुख्यालय ने सभी स्टेशन प्रभारियों और चालक परिचालकों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण

क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज यशपाल सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली से कुमाऊं आने वाले सभी बस यात्रियों को सीधे रोडवेज डिपो में उतारा जाए. उनको रास्ते में नहीं उतारा जाए. उन्होंने बताया कि दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का ब्यौरा रखा जाएगा. ताकि स्वास्थ्य विभाग को संदिग्ध मरीजों को तलाशने में परेशानी ना हो.

गौरतलब है कि दिल्ली से कुमाऊं आने वाले यात्री अपने सुविधा अनुसार बीच रास्ते में उतर जाते थे, जिससे कोविड-19 फैलने की संभावना बनी रहती है. परिवहन मुख्यालय के निर्देश के बाद अब सभी डिपो प्रभारी और चालक परिचालक को निर्देशित किया गया है किसी भी यात्री को रास्ते में ना उतारे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.