ETV Bharat / state

लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात, पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर - डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे

हल्द्वानी सहित नैनीताल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ता है. वहीं, पुलिस-प्रशासन जाम से निजात दिलाने के लिए 10 दिन का सर्वे अभियान चलाने जा रही है.

haldwani
लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:55 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पुलिस के लिए यातायात सबसे बड़ी चुनौती बन रही है. वहीं, हल्द्वानी सहित नैनीताल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में पुलिस विभाग अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए जाम संभावित जगह और क्षेत्रों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. जिसके तहत पुलिस द्वारा 10 दिन का सर्वे अभियान चलाया जा रहा है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में सभी जगह जाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों में जाम संभावित जगहों का सर्वे का काम पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है. सर्वे 10 दिन तक किया जाएगा. इस दौरान शहर में पार्किंग डिवाइडर और ट्रैफिक लाइट से होने वाले जाम को चिन्हित किया जाएगा. जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उक्त जाम संभावित क्षेत्र पर चर्चा कर ठीक किया जाएगा.

पढ़ें-गंगोत्री हाईवे के पास खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन घायल

डीआईजी ने बताया कि अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा सुगम यातायात अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लोग जाम से निजात पा सकेंगे. इसके अलावा जाम से निजात पाने के लिए पुलिस के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी, पुलिस विभाग उक्त संसाधनों को खरीद जाम से निजात पाने में सहयोग करेगी.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पुलिस के लिए यातायात सबसे बड़ी चुनौती बन रही है. वहीं, हल्द्वानी सहित नैनीताल और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में पुलिस विभाग अब लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए जाम संभावित जगह और क्षेत्रों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. जिसके तहत पुलिस द्वारा 10 दिन का सर्वे अभियान चलाया जा रहा है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में सभी जगह जाम की समस्या देखी जा रही है. ऐसे में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों में जाम संभावित जगहों का सर्वे का काम पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है. सर्वे 10 दिन तक किया जाएगा. इस दौरान शहर में पार्किंग डिवाइडर और ट्रैफिक लाइट से होने वाले जाम को चिन्हित किया जाएगा. जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उक्त जाम संभावित क्षेत्र पर चर्चा कर ठीक किया जाएगा.

पढ़ें-गंगोत्री हाईवे के पास खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, तीन घायल

डीआईजी ने बताया कि अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा सुगम यातायात अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत लोग जाम से निजात पा सकेंगे. इसके अलावा जाम से निजात पाने के लिए पुलिस के लिए जो भी संसाधन की आवश्यकता होगी, पुलिस विभाग उक्त संसाधनों को खरीद जाम से निजात पाने में सहयोग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.