हल्द्वानीः उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी कक्षा के असाइनमेंट की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. असाइनमेंट परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी. परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीतांबर दत्त भट्ट ने बताया कि सेमेस्टर की परीक्षा विषय वार 5 स्लॉट में तय की गई है. पहला स्लॉट 14 जून से से 20 जून तक होगा. जबकि दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 जुलाई से 11 जुलाई व पांचवा स्लॉट 12 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत विद्यार्थियों के लिए एक हफ्ते की अवधि तय की गई है. परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट लॉगइन कर अपनी पंजीकरण संख्या के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
प्रोफेसर पीतांबर दत्त भट्ट ने बताया कि परीक्षार्थी के लिए परीक्षा अवधि का समय 1 घंटे रखा गया है. लॉगइन के दौरान परीक्षार्थी सवालों का जवाब दे सकेंगे. 1 घंटे की अवधि पूरी होते ही पेज अपने आप बंद हो जाएगा. परीक्षार्थी अपने स्लॉट के एक हफ्ते के भीतर परीक्षा दे सकता है. इसके अलावा परीक्षार्थी अपने परीक्षा से संतुष्ट नहीं है तो वह दोबारा उसी अवधि में एक बार और पेपर दे सकता है. जिसमें उसको नए प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्लॉट में 3 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः जून के अंत तक शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों को जारी करेगा ग्रांट की धनराशि
विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि असाइनमेंट परीक्षा के बाद सेमेस्टर परीक्षा कराई जानी है. लेकिन कोविड काल के चलते प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा होने की संभावना नहीं है. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट किए जा सकते हैं. फिलहाल अंतिम निर्णय शासन को लेना है.