हल्द्वानी: 18 अक्टूबर को आयोजित हुई ओपन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. बीते दिनों विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, दो सड़कों की जांच के दिए आदेश
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर पीडी पंत ने बताया कि 18 अक्टूबर को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में दो जगहों पर पीएचडी, विशेष बीएड, ओडीएल बीएड और एमबीए की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी, जिसका परिणाम घोषित किया गया है. सभी छात्र अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं.