ETV Bharat / state

प्लाज्मा बैंक और 18+ वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर HC ने राज्य सरकार भेजा नोटिस - हाई कोर्ट ने 18+ वैक्सीनेशन सेंटर पर मांगा जवाब

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार समेत प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

uttarakhand-high-court
uttarakhand-high-court
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:37 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में प्लाज्मा बैंक का निर्माण करने समेत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार समेत प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- बुधवार को मिले 7749 नए केस, सात से हजार अधिक हुए स्वस्थ, 119 की हुई मौत

बता दें कि हल्द्वानी निवासी दीपक बलुटिया ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने हल्द्वानी में 18+ के एमबीपीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है, जहां पर भीड़ ज्यादा हो रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

याचिककर्ता ने मांग की थी कि हल्द्वानी के अन्य प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएं. ताकि भीड़ में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही राज्य सरकार उत्तराखंड में प्लाज़्मा बैंक भी बनाया जाए, ताकि इस महामारी के दौरान लोगों की जान बचाई जा सके.

नैनीताल: उत्तराखंड में प्लाज्मा बैंक का निर्माण करने समेत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने इस मामले में राज्य सरकार समेत प्रदेश के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

पढ़ें- बुधवार को मिले 7749 नए केस, सात से हजार अधिक हुए स्वस्थ, 119 की हुई मौत

बता दें कि हल्द्वानी निवासी दीपक बलुटिया ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ने हल्द्वानी में 18+ के एमबीपीजी कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है, जहां पर भीड़ ज्यादा हो रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

याचिककर्ता ने मांग की थी कि हल्द्वानी के अन्य प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएं. ताकि भीड़ में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही राज्य सरकार उत्तराखंड में प्लाज़्मा बैंक भी बनाया जाए, ताकि इस महामारी के दौरान लोगों की जान बचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.