ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन, रणजीत और फैजल बने फर्स्ट नाइट गेस्ट, ये है खूबी - ट्री हाउस का उद्घाटन

रामनगर वन विभाग के फाटो रेंज में उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन (Uttarakhand first tree house inaugurated) किया गया है. पहले दिन रणजीत और फैजल ट्री हाउस के फर्स्ट डे फर्स्ट नाइट गेस्ट बने. ट्री हाउस के लिए अभी ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है. जल्द प्रशासन ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 1:54 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड के पहले ट्री-हाउस का प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल (Chief Conservator of Forests Vinod Kumar Singhal) एवं रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट (BJP MLA Diwan Singh Bisht) ने संयुक्त रूप से शुभारंभ (tree house inauguration) किया. पहले दिन दिल्ली के रणजीत सिंह और रामनगर के फैजल ने ट्री हाउस में रात बिताई. कॉर्बेट प्रशासन ने ट्री हाउस का किराया 4 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति रात रखा है. जल्द ही प्रशासन ट्री हाउस के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है.

उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन

रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी रेंज जसपुर के अंतर्गत फाटो क्षेत्र में ट्री हाउस का शुभारंभ हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल का कहना है कि इससे अब यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ यहां ठहरकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला ट्री-हाउस है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी देविशा के साथ ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रहे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव

विनोद कुमार ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में दो और ट्री हाउस के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्री हाउस में पर्यटकों को विभाग द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ट्री हाउस के पास ही कैंटीन बनाई गई है, जिसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित कर रही हैं. फाटो जोन में 7 महीने पहले ट्री हाउस तैयार कर लिया गया था.

क्या है ट्री हाउस: विशाल पेड़ से सटाकर करीब 30 फीट की ऊंचाई पर बनाए गए कमरे को विभाग ने ट्री हाउस नाम दिया है. इसमें डबल बेड लगा हुआ है और दो लोग ही यहां ठहर सकते हैं. इसके अलावा फाटो जोन में वन विश्राम गृह के दो कमरों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. वर्तमान में फाटो जोन में एक ट्री हाउस को मिलाकर कुल तीन कमरे नाइट स्टे के लिए उपलब्ध हैं.

रामनगरः उत्तराखंड के पहले ट्री-हाउस का प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल (Chief Conservator of Forests Vinod Kumar Singhal) एवं रामनगर के भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट (BJP MLA Diwan Singh Bisht) ने संयुक्त रूप से शुभारंभ (tree house inauguration) किया. पहले दिन दिल्ली के रणजीत सिंह और रामनगर के फैजल ने ट्री हाउस में रात बिताई. कॉर्बेट प्रशासन ने ट्री हाउस का किराया 4 हजार रुपए प्रति व्यक्ति प्रति रात रखा है. जल्द ही प्रशासन ट्री हाउस के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है.

उत्तराखंड के पहले ट्री हाउस का उद्घाटन

रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी रेंज जसपुर के अंतर्गत फाटो क्षेत्र में ट्री हाउस का शुभारंभ हो गया है. प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल का कहना है कि इससे अब यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ यहां ठहरकर यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह उत्तराखंड का पहला ट्री-हाउस है.
ये भी पढ़ेंः पत्नी देविशा के साथ ऋषिकेश में छुट्टियां बिता रहे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव

विनोद कुमार ने बताया कि जल्द ही इस क्षेत्र में दो और ट्री हाउस के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ट्री हाउस में पर्यटकों को विभाग द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ट्री हाउस के पास ही कैंटीन बनाई गई है, जिसे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित कर रही हैं. फाटो जोन में 7 महीने पहले ट्री हाउस तैयार कर लिया गया था.

क्या है ट्री हाउस: विशाल पेड़ से सटाकर करीब 30 फीट की ऊंचाई पर बनाए गए कमरे को विभाग ने ट्री हाउस नाम दिया है. इसमें डबल बेड लगा हुआ है और दो लोग ही यहां ठहर सकते हैं. इसके अलावा फाटो जोन में वन विश्राम गृह के दो कमरों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. वर्तमान में फाटो जोन में एक ट्री हाउस को मिलाकर कुल तीन कमरे नाइट स्टे के लिए उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.