ETV Bharat / state

रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में उत्तराखंड की बेटी सान्वी का जलवा, लोगों से की वोट अपील - टीवी डांस रियलिटी शो

उत्तराखंड पुलिस के काशीपुर में तैनात कॉन्स्टेबल मोहन सिंह नेगी की 7 वर्षीय बेटी सान्वी नेगी टीवी के एक रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (dance India dance tv reality show) में मेहनत और प्रतिभा के बूते अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं. अब इस प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट के बने रहने के लिए अब वोटिंग लाइन शुरू हो रही है. इन्हीं वोटों पर कंटेस्टेंट की हार और जीत निर्भर करती है.

Saanvi Negi selected in top 10
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में सान्वी नेगी
author img

By

Published : May 22, 2022, 5:50 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. इन्हीं नौनिहालों में एक हैं रामनगर की सान्वी नेगी. जो एक टीवी रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (dance India dance tv reality show) में अपनी मेहनत और कला से जगह बनाने में कामयाब हुई है. ऐसे में इस शो में सान्वी को उसका मुकाम हासिल हो सके, इसके लिए परिजनों ने उत्तराखंड की जनता से उनकी बेटी को वोट करने की अपील की है.

रामनगर निवासी उत्तराखंड पुलिस के काशीपुर में तैनात कॉन्स्टेबल मोहन सिंह नेगी की 7 वर्षीय बेटी सान्वी नेगी टीवी के एक रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में मेहनत और प्रतिभा के बूते अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं. अब इस प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट के बने रहने के लिए अब वोटिंग लाइन शुरू हो रही है. इन्हीं वोटों पर कंटेस्टेंट की हार और जीत निर्भर करती है.

रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में उत्तराखंड की बेटी सान्वी का जलवा.

पढ़ें- उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा होगी बेहद भव्‍य, हरिद्वार से गंगा जल ला पाएंगे शिव भक्त

ऐसे में सान्वी की मां अंकिता नेगी ने उत्तराखंड की जनता से उनकी बेटी के लिए बंपर वोट की अपील की है. उन्होंने बताया कि वोटिंग लाइन 21 मई से सोमवार 23 मई की सुबह 9 बजे तक खुली रहेगी. जिसमें आप 9152915248 पर जितनी चाहे मिस कॉल कर सकते हैं, इसमें 48 सान्वी का कोड है. बता दें कि सान्वी नेगी रामनगर के पिरूमदारा में रहती है, सान्वी की एक छोटी बहन भी है. सान्वी को बचपन से डांसिग का शौक रहा है. जिसके बूते आज वह नेशनल टीवी रियलिटी शो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.

रामनगर: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश से लेकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड के नौनिहाल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. इन्हीं नौनिहालों में एक हैं रामनगर की सान्वी नेगी. जो एक टीवी रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (dance India dance tv reality show) में अपनी मेहनत और कला से जगह बनाने में कामयाब हुई है. ऐसे में इस शो में सान्वी को उसका मुकाम हासिल हो सके, इसके लिए परिजनों ने उत्तराखंड की जनता से उनकी बेटी को वोट करने की अपील की है.

रामनगर निवासी उत्तराखंड पुलिस के काशीपुर में तैनात कॉन्स्टेबल मोहन सिंह नेगी की 7 वर्षीय बेटी सान्वी नेगी टीवी के एक रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में मेहनत और प्रतिभा के बूते अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं. अब इस प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट के बने रहने के लिए अब वोटिंग लाइन शुरू हो रही है. इन्हीं वोटों पर कंटेस्टेंट की हार और जीत निर्भर करती है.

रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में उत्तराखंड की बेटी सान्वी का जलवा.

पढ़ें- उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा होगी बेहद भव्‍य, हरिद्वार से गंगा जल ला पाएंगे शिव भक्त

ऐसे में सान्वी की मां अंकिता नेगी ने उत्तराखंड की जनता से उनकी बेटी के लिए बंपर वोट की अपील की है. उन्होंने बताया कि वोटिंग लाइन 21 मई से सोमवार 23 मई की सुबह 9 बजे तक खुली रहेगी. जिसमें आप 9152915248 पर जितनी चाहे मिस कॉल कर सकते हैं, इसमें 48 सान्वी का कोड है. बता दें कि सान्वी नेगी रामनगर के पिरूमदारा में रहती है, सान्वी की एक छोटी बहन भी है. सान्वी को बचपन से डांसिग का शौक रहा है. जिसके बूते आज वह नेशनल टीवी रियलिटी शो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.