ETV Bharat / state

किसानों आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

उत्तराखंड में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जब तक किसानों की मांग नहीं मानी जाएगी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

uttarakhand-
किसानों आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 4:21 PM IST

रामनगर/डोईवाला: दिल्ली में चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं उन्होंने तीनों किसानों बिलों का वापस लेने की मांग भी की.

यूथ कांग्रेस के नेता गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए सरकार इस बिल को शीघ्र वापस ले. जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता युवा कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा किसानों पर अत्याचार करना केंद्र की सरकार बंद करे. जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें- कृषि मंत्री बोले- असली किसान खेत में हैं, विपक्ष कर रहा राजनीति

डोईवाला में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को होने वाले देशव्यापी बंद का समर्थन किया. किसानों का कहना है कि कृषि बिल के आने से किसानों की फसल ओने पौने दामों पर बिक रही है. केंद्र सरकार हठधर्मिता कर रही है. डाईवाला से कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून है. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.

रामनगर/डोईवाला: दिल्ली में चल रहे किसानों आंदोलन के समर्थन में उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं उन्होंने तीनों किसानों बिलों का वापस लेने की मांग भी की.

यूथ कांग्रेस के नेता गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए सरकार इस बिल को शीघ्र वापस ले. जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता युवा कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा किसानों पर अत्याचार करना केंद्र की सरकार बंद करे. जब तक यह बिल वापस नहीं हो जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

पढ़ें- कृषि मंत्री बोले- असली किसान खेत में हैं, विपक्ष कर रहा राजनीति

डोईवाला में भी कांग्रेसियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में भी कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. यहां कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को होने वाले देशव्यापी बंद का समर्थन किया. किसानों का कहना है कि कृषि बिल के आने से किसानों की फसल ओने पौने दामों पर बिक रही है. केंद्र सरकार हठधर्मिता कर रही है. डाईवाला से कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून है. जब तक यह कानून वापस नहीं होगा किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.

Last Updated : Dec 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.