रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने टीईटी प्रथम और द्वितीय का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि टीईटी प्रथम एवं द्वितीय का रिजल्ट जारी किया गया है.
उन्होंने कहा 26 नवंबर 2021 को परीक्षा करवाई गई थी. जिसमें टीईटी प्रथम में 44,972 विद्यार्थी पंजीकृत थे, उनमें से 33,779 ने परीक्षा दी, जिसमें 6,822 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 रहा है.
ये भी पढ़ें: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्तिकेय रंजन को कंपनियों से मिला शानदार ऑफर
वहीं, टीईटी द्वितीय में 39875 पंजीकृत थे, परीक्षा में 31,379 उपस्थित रहे और परीक्षा पास 5,589 ने की पासिंग प्रतिशत 17.81 रहा है. परीक्षा परिणाम www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.
साल 2020 की यूटीईटी प्रथम (प्राइमरी) और द्वितीय (जूनियर) की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों पर हुई थी. परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने किया था. लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था.