ETV Bharat / state

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं, तैयारियों में जुटा विभाग

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल लास्ट या मई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं.

Uttarakhand board examinations will be held in the last week of April
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:58 PM IST

रामनगर: कोविड-19 का असर इस बार उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर भी पड़ने वाला है. इस बार बोर्ड की ये परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम और मई के प्रथम सप्ताह में हो सकती हैं. की है संभावना. एक अंतिम राज्य स्तरीय बैठक में इसकी तिथि पर मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार सीबीएसई बोर्ड के साथ ही होने की संभावनाएं हैं. बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में वर्ष 2020 में 10वीं एवं 12वीं मिलाकर कुल 43,732 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 22,003 छात्राएं थी. वहीं, 21,729 छात्र थे. इस बार कुल 42,954 आवेदन किये गये हैं. इसमें 2,1582 छात्राएं हैं, जबकि 21,372 छात्र हैं.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम फॉर्म भरे गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा फॉर्म भी देरी से भरे गए है. जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. अनीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सीबीएसई बोर्ड भी मई में परीक्षाएं कराएगा.

वहीं, नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई प्रथम सप्ताह में आरंभ होने की संभावना है. एक अंतिम राज्य स्तरीय बैठक में इसकी तिथि पर मुहर लग जाएगी.

रामनगर: कोविड-19 का असर इस बार उत्तराखंड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं पर भी पड़ने वाला है. इस बार बोर्ड की ये परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम और मई के प्रथम सप्ताह में हो सकती हैं. की है संभावना. एक अंतिम राज्य स्तरीय बैठक में इसकी तिथि पर मुहर लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन


उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस बार सीबीएसई बोर्ड के साथ ही होने की संभावनाएं हैं. बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद में वर्ष 2020 में 10वीं एवं 12वीं मिलाकर कुल 43,732 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. जिसमें 22,003 छात्राएं थी. वहीं, 21,729 छात्र थे. इस बार कुल 42,954 आवेदन किये गये हैं. इसमें 2,1582 छात्राएं हैं, जबकि 21,372 छात्र हैं.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम फॉर्म भरे गए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा फॉर्म भी देरी से भरे गए है. जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव डॉ. अनीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. सीबीएसई बोर्ड भी मई में परीक्षाएं कराएगा.

वहीं, नीता तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई प्रथम सप्ताह में आरंभ होने की संभावना है. एक अंतिम राज्य स्तरीय बैठक में इसकी तिथि पर मुहर लग जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.