ETV Bharat / state

हरीश रावत की केवल चुनाव हारने की लोकप्रियता, BJP प्रदेश प्रभारी का हरदा को जवाब - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम दो दिवसीय कुमाऊं दौर पर हैं. शनिवार को वे हल्द्वानी पहुंचे, यहां उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.

Dushyant Gautam
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:56 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 अब एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. शनिवार को उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घोषणा कि 2022 का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. वहीं उन्होंने हरीश रावत पर भी तंज कसा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश को लोकप्रियता को लेकर जब दुष्यंत गौतम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरीश रावत की प्रदेश में कोई लोकप्रियता नहीं है. हरीश रावत की केवल चुनाव हारने की लोकप्रियता है. क्योंकि वे दो विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

पढ़ें- हरदा का हर 'नल में जल' लाने का वादा, बोले- सूखे नल BJP की पहचान बने

वहीं आम आदमी पार्टी (आप) जिस तरह के उत्तराखंड में चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. उसको लेकर दुष्यंत गौतम ने कहा कि आप ने चुनावी मौसम में उत्तराखंड के अंदर अपनी दस्तक दे दी है, लेकिन आप लोगों में जहर घोलने का काम कर रही है.

वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चेहरे को लेकर कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. इस बार बीजेपी 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. जल्द पार्टी के बड़े पदाधिकारी उत्तराखंड का दौरा करेंगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पन्ना प्रमुखों की बैठक होगी.

पढ़ें- पूर्व सीएम तीरथ ने Y श्रेणी की सुरक्षा वापस करने की इच्छा जताई, जानें वजह

इन बैठकों में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बेहतर काम किया है. इस बार विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.

बीजेपी ने गुटबाजी की खबरों को दुष्यंत गौतम ने खारिज किया है. पार्टी के अंदर कोई भी गुटबाजी नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष मजबूती के साथ काम कर रहे हैं. वह एक परिवार की तरह काम कर रहे हैं. 2022 का चुनाव नजदीक है और सभी एक जुट होकर के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.