गदरपुर: उत्तराखंड क्रांति दल के एक सदस्य द्वारा बंगाली समाज पर गोवंश की हत्या कर उनके मीट का सेवन करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिसके बाद बंगाली समुदाय ने आक्रोश में आकर इसकी घोर निंदा की है.
बंगाली समाज के हिमांशु सरकार ने कहा कि आज उत्तराखंड क्रांति दल के एक सदस्य ने बंगाली समाज पर गोवंश की हत्या कर उनके मीट का सेवन करने की बात कही है. जिसकी वे बहुत निंदा करते हैं. उन्होंने बताया कि बंगाली समाज गौ माता को पूजा करता है.
पढ़ें- सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र
उन्होंने बंगालियों का इतिहास बताते हुए कहा कि आज कश्मीर में जो धारा 370 हटाया गया है, उसकी मांग सबसे पहले बंगाली नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी. वहीं देश को आजादी दिलाने वाले महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी बंगाली ही थे.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बात बोलकर उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य ने हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. साथ ही संसद में अजय भट्ट द्वारा बंगाली समुदाय के पक्ष में उठाई आवाज की उन्होंने सराहना करते हुए उन्हें बंगाली समाज की ओर से बधाई भी दी. बता दें कि अजय भट्ट ने संसद में उधम सिंह नगर के बंगाली समुदाय को आरक्षण देने की मांग संसद में उठाई थी.