नैनीताल: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में होना हो, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) अभी से तैयारियों में जुट गई है. उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के साथ आप राज्य सरकार को घेरने में भी लग गई है, ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उसे इसका फायदा मिल सके. रविवार को नैनीताल पहुंचे उत्तराखंड आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि लॉकडाउन के बहाने केंद्र सरकार ने श्रम कानून में जो बदलाव किया है, वो श्रमिकों के हित में नहीं है. नया श्रम कानून मजदूरों के लिए दिक्कतें खड़ा कर रहा है. बीजेपी गरीब तबके के लोगों का शोषण कर रही है.
पढ़ें- भारत-नेपाल के रिश्तों में आई खटास, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को दिया ये सुझाव
कलेर ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. छोटे उद्योगों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जिसका आप विरोध करती है. यदि सरकार के श्रम कानून को वापस नहीं लिया तो आप पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी.