रामनगर: प्रदेश में आज उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) चल रही है. जो राज्य के 29 शहरों के 178 केंद्रों पर आयोजित की गई है. बता दें कि, परीक्षा दो पाली में आयोजित होंगी. उत्तराखंड टीईटी 2021 (Uttarakhand TET 2021) में पहली पाली में 44,973 और दूसरी पाली में 39, 878 अभ्यर्थियों की परीक्षाएं होनी है.
जानकारी देते हुए उत्तराखंड शिक्षा परिषद कार्यालय बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि आज UTET की परीक्षा पूरे उत्तराखंड में चल रही है. जिसकी पहली पाली की परीक्षा आरंभ हो गई है. जिसमें हमारे 178 केंद्र में 29 शहरों में परीक्षा चल रही है. हर परीक्षा केंद्र में हमारे द्वारा पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है.
पढ़ें: उत्तराखंड में अब पहले की तरह खुलेंगे स्कूल, कोरोना पाबंदियां खत्म
मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले में इसके नियंत्रण का दायित्व सौंपा है. हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही बोर्ड की टीमें भी तैनात हैं, जो लगातार हर परीक्षा केंद्र में निरीक्षण कर रही हैं. सब जगह व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है.