ETV Bharat / state

हल्द्वानी मैराथन में जमकर हंगामा, आयोजनकर्ता पर मुकदमा दर्ज - वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता

Marathon in Haldwani हल्द्वानी में उस वक्त हंगामा हो गया, जब आयोजनकर्ता पर फीस लेकर व्यवस्थाएं मुहैया न कराने का आरोप लगा. इतना ही नहीं मामला पुलिस तक जा पहुंचा. अब पुलिस ने आयोजनकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Uproar in Marathon
हल्द्वानी मैराथन में जमकर हंगामा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 2:09 PM IST

हल्द्वानी मैराथन में जमकर हंगामा

हल्द्वानीः नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर हल्द्वानी में एक संस्था की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, लेकिन मैराथन हंगामा और बवाल में बदल गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत किया. इतना ही नहीं मामले में पुलिस ने मैराथन आयोजनकर्ता पर 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के एक शख्स ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया था. जिसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिली. नैनीताल रोड पर आयोजित मैराथन में काफी संख्या में दूर-दूर से स्कूली छात्र पहुंचे थे. आरोप है कि छात्रों से ₹50 से लेकर ₹500 तक फीस भी ली गई. उन्हें रिफ्रेशमेंट से लेकर जीतने पर इनाम भी देने की बात कही गई, लेकिन यह व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली. इतना ही नहीं दौड़ में शामिल कई बच्चे चोटिल भी हो गए. जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में आयोजित की गई मानसून मैराथन, 1200 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा

वहीं, गुस्साए छात्र प्रदर्शन करते हुए नैनीताल रोड पर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. जहां पर उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावक के साथ आयोजनकर्ता से बातचीत कर सभी को समझाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं मामला कोतवाली तक जा पहुंचा. जिसके बाद आयोजनकर्ता ने कई बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई गई. जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया.

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने आयोजनकर्ता के खिलाफ 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि मामला एक नाबालिग बच्ची की ओर से दर्ज कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी मैराथन में जमकर हंगामा

हल्द्वानीः नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने को लेकर हल्द्वानी में एक संस्था की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, लेकिन मैराथन हंगामा और बवाल में बदल गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत किया. इतना ही नहीं मामले में पुलिस ने मैराथन आयोजनकर्ता पर 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के एक शख्स ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया था. जिसमें भारी अव्यवस्था देखने को मिली. नैनीताल रोड पर आयोजित मैराथन में काफी संख्या में दूर-दूर से स्कूली छात्र पहुंचे थे. आरोप है कि छात्रों से ₹50 से लेकर ₹500 तक फीस भी ली गई. उन्हें रिफ्रेशमेंट से लेकर जीतने पर इनाम भी देने की बात कही गई, लेकिन यह व्यवस्था कहीं भी देखने को नहीं मिली. इतना ही नहीं दौड़ में शामिल कई बच्चे चोटिल भी हो गए. जिससे नाराज बच्चे और उनके परिजनों ने आयोजनकर्ता का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ेंः नैनीताल में आयोजित की गई मानसून मैराथन, 1200 से अधिक धावकों ने लिया हिस्सा

वहीं, गुस्साए छात्र प्रदर्शन करते हुए नैनीताल रोड पर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. जहां पर उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावक के साथ आयोजनकर्ता से बातचीत कर सभी को समझाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं मामला कोतवाली तक जा पहुंचा. जिसके बाद आयोजनकर्ता ने कई बच्चों के फीस की रकम वापस लौटाई तो कई बच्चों की रकम नहीं लौटाई गई. जिस पर पुलिस ने आयोजनकर्ता को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया.

उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने आयोजनकर्ता के खिलाफ 420 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता ने बताया कि मामला एक नाबालिग बच्ची की ओर से दर्ज कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 3, 2023, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.