हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र डिजी लॉकर से अपनी डिग्री और मार्कशीट निकाल सकते हैं. विवि ने डिजी लॉकर में छात्रों को दस्तावेज जारी करने की मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया है. अभी फिलहाल सत्र 2018 से 2021 में पास हुए छात्रों के दस्तावेज डिजी लॉकर से मिल सकेंगे.
कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि डिजी लॉकर में शैक्षणिक अभिलेख मिलने छात्रों को काफी सुविधा होगी. नौकरी के लिए दस्तावेज जमा करने या साक्षात्कार के दौरान दस्तावेज दिखाने के लिए डिग्री और मार्कशीट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी. डिजी लॉकर से अभिलेख डाउनलोड कर जमा कराए जा सकते हैं.
प्रो. नेगी ने बताया कि अन्य संस्थानों को विवि के विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन को विवि भेजने की जरूरत भी नहीं होगी. वे अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन ही कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्य का संपादन नोडल अधिकारी डॉ. सुमित प्रसाद और नवनीत मेहरा द्वारा किया गया.
पढ़ें: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेखा आर्य का किया भव्य स्वागत, कहा- महिलाओं को स्वालंबी बनाएंगी
विवि के अधिकारियों के मुताबिक छात्र को डिजी लॉकर में रजिस्ट्रेशन करने के बाद एजुकेशन वाले विकल्प का चयन करना होगा. इसमें अपनी पंजीकरण संख्या, अनुक्रमांक और नाम अंकित करने बाद उत्तीर्ण वर्ष का चयन करना होगा. उसके दस्तावेज डिजी लॉकर के डाउनलोड वाले बॉक्स में आ जाएगा.