ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - हादसे में एक महिला की मौत

हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस अब अज्ञात वाहन को खोज रही है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

vehicle collided with auto in Haldwani
हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 11:29 AM IST

हल्द्वानीः बरेली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा गया. जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि, उसका पति और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.

जानकारी के मुताहिक, यह हादसा देर रात की बताई जा रही है. जहां हल्द्वानी बरेली मार्ग पर तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शेर अली और शबाना लालकुआं से ऑटो में बैठकर आ रहे थे. तभी तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल

इस हादसे में शेर अली, शबाना और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में ले गए. जहां शबाना की मौत हो गई. जबकि, उनके पति शेर अली और ऑटो चालक का अभी इलाज चल रहा है. शेर अली और शबाना काठगोदाम के बद्रीपुरा के निवासी हैं.

चौकी प्रभारी गुलाब सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश किया जा रहा है. इसके लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि, एक महिला की मौत हो गई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

हल्द्वानीः बरेली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा गया. जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि, उसका पति और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.

जानकारी के मुताहिक, यह हादसा देर रात की बताई जा रही है. जहां हल्द्वानी बरेली मार्ग पर तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शेर अली और शबाना लालकुआं से ऑटो में बैठकर आ रहे थे. तभी तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया.
ये भी पढ़ेंः टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल

इस हादसे में शेर अली, शबाना और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में ले गए. जहां शबाना की मौत हो गई. जबकि, उनके पति शेर अली और ऑटो चालक का अभी इलाज चल रहा है. शेर अली और शबाना काठगोदाम के बद्रीपुरा के निवासी हैं.

चौकी प्रभारी गुलाब सिंह का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश किया जा रहा है. इसके लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. जबकि, एक महिला की मौत हो गई है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.