हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टांडा क्षेत्र के नर्सरी के जंगल में वन कर्मी गश्त कर रहे थे. तभी गश्ती दल को एक अज्ञात शव दिखाई दिया, जिसपर गश्ती दल ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है.
एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि शव काफी सड़ी-गली अवस्था में था, इसलिए अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव तकरीबन 2 महीना पुराना लग रहा है. उन्होंने बताया कि वन कर्मियों ने गश्त के दौरान शव को देखा था. वन कर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास काफी छानबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेटर श्वेता वर्मा पहुंची बेरीनाग, कहा- पहाड़ों में छुपी हैं खेल प्रतिभा
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं, पुलिस की ओर से शव की शिनाख्त करने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.