हल्द्वानी: दीपावली के मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के अयोध्या कार्यक्रम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास और देश की संस्कृति को एक सूत्र में बांधने का काम किया है.
पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की सांस्कृतिक चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. जिसमें जहां फिर उत्तराखंड के चारधाम हों या फिर वाराणसी मंदिर और उज्जैन का महाकाल मंदिर, सबकी कायापलट हो रही है.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वसुधैव कुटुंबकम की नीति पर पूरे देश के लिए काम कर रहे हैं. इसके चलते उन्होंने अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दौरे को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से चारों धामों का कायाकल्प हो रहा है. लिहाजा उत्तराखंड के इतिहास में पीएम मोदी के प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा. पूरे देश और प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र को आगे ले जाने में हम सभी अपनी अहम भूमिका अदा करें.