हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज लालकुआं स्थित गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इस दौरान सिख समाज ने गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजना (Hemkund Sahib Ropeway Project) की आधारशिला रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defence Ajay Bhatt) ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर सिख समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिखाया है. प्रधानमंत्री हमेशा सिखों की धार्मिक और सामाजिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सकारात्मक कदम उठाते हैं. उन्होंने कहा कि गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब के बीच रोपवे शुरू होने से उन तीर्थ यात्रियों को काफी फायदा होगा. जो बुजुर्ग और पैदल चलने में असमर्थ हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल युवाओं और विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को उनकी विरासत से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी. उनके लिए पर्यटन में करियर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर भी देगी. प्रधानमंत्री मोदी सभी धर्म वर्ग का सम्मान करते हुए हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं. उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में रोपवे की घोषणा कर शिलान्यास किया है.