ETV Bharat / state

काठगोदाम से अमृतसर के बीच ट्रेन चलाने की मांग, रेल मंत्री से मिले अजय भट्ट - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

काठगोदाम से अमृतसर के बीच ट्रेन चलाने की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र नई ट्रेन काठगोदाम से अमृतसर तक चलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 10:23 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से काठगोदाम से अमृतसर तक ट्रेन संचालित किए जाने का आग्रह किया है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के रामपुर आदि जनपदों से प्रतिदिन पंजाबी और सिख समाज एवं अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्रीहरमंदिर अमृतसर एवं डेरा व्यास और वैष्णो देवी के लिए आवागमन करते हैं, लेकिन हल्द्वानी काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा न होने के कारण इन लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव: बीजीआर परिसर पौड़ी में NSUI का दबदबा, अध्यक्ष और सचिव के पदों पर कब्जा

अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत हैं. सैनिकों का अटारी बॉर्डर, वाघा बॉर्डर और जम्मू कश्मीर के लिए निरंतर आना जाना लगा रहता है. अजय भट्ट ने कहा कि स्थानीय जनता भी लंबे समय से काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने के लिए बार-बार अनुरोध कर रही है, जो नितांत आवश्यक भी है.

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने रेल मंत्री से कहा कि काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन का संचालन हो जाए तो यहां के लोगों को काफी सुविधा के साथ-साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी विश्वविख्यात नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब आने में आसानी होगी.
पढ़ें- विरुष्का का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन बना मुक्तेश्वर, आप भी पहुंच सकते हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड'

अजय भट्ट ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से नैनीताल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर तक ट्रेन संचालित किए जाने का आग्रह किया है. अजय भट्ट ने रेल मंत्री को इस पत्र का महत्व बताते हुए अवगत कराया कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख धर्म के अनुयायी होने के कारण ही उन्होंने संसद में भी इस मामले को उठाया था, जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र नई ट्रेन काठगोदाम से अमृतसर तक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से काठगोदाम से अमृतसर तक ट्रेन संचालित किए जाने का आग्रह किया है.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, नैनीताल और उत्तर प्रदेश के रामपुर आदि जनपदों से प्रतिदिन पंजाबी और सिख समाज एवं अन्य श्रद्धालु हजारों की संख्या में श्रीहरमंदिर अमृतसर एवं डेरा व्यास और वैष्णो देवी के लिए आवागमन करते हैं, लेकिन हल्द्वानी काठगोदाम से अमृतसर के लिए रेल सेवा न होने के कारण इन लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव: बीजीआर परिसर पौड़ी में NSUI का दबदबा, अध्यक्ष और सचिव के पदों पर कब्जा

अजय भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. यहां पर हर घर हर परिवार से एक न एक सदस्य सेना में कार्यरत हैं. सैनिकों का अटारी बॉर्डर, वाघा बॉर्डर और जम्मू कश्मीर के लिए निरंतर आना जाना लगा रहता है. अजय भट्ट ने कहा कि स्थानीय जनता भी लंबे समय से काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन चलाने के लिए बार-बार अनुरोध कर रही है, जो नितांत आवश्यक भी है.

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने रेल मंत्री से कहा कि काठगोदाम से अमृतसर ट्रेन का संचालन हो जाए तो यहां के लोगों को काफी सुविधा के साथ-साथ अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी विश्वविख्यात नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब आने में आसानी होगी.
पढ़ें- विरुष्का का फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन बना मुक्तेश्वर, आप भी पहुंच सकते हैं 'मिनी स्विट्जरलैंड'

अजय भट्ट ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से नैनीताल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर तक ट्रेन संचालित किए जाने का आग्रह किया है. अजय भट्ट ने रेल मंत्री को इस पत्र का महत्व बताते हुए अवगत कराया कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख धर्म के अनुयायी होने के कारण ही उन्होंने संसद में भी इस मामले को उठाया था, जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तुरंत अधिकारियों को बुलाकर शीघ्र नई ट्रेन काठगोदाम से अमृतसर तक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

Last Updated : Nov 17, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.