ETV Bharat / state

आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जताई चिंता, अधिकारियों को दिये ये निर्देश - Loss in Union Minister Ajay Bhatts parliamentary constituency

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट (Union Minister Ajay Bhatt) ने अपने संसदीय क्षेत्र में आंधी तूफान से हुए नुकसान (Loss in Union Minister Ajay Bhatts parliamentary constituency) की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी दिये.

Union Minister Ajay Bhatt expressed concern over the damage caused by the storm
आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जताई चिंता
author img

By

Published : May 18, 2022, 12:13 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए जान माल के नुकसान की जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अजय भट्ट ने जिलाअधिकारी धीरज सिंह सहित डीएफओ, एक्सईन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की. तेज आंधी की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को दी. जिस पर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए किसानों की फसलों नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने प्रतिनिधि भगवान तिवारी को आंधी तूफान से पीड़ित हुए परिवारों में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछने और हर संभव मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा जिला अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आमजन के नुकसान और विभागों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भी कहा है.

पढे़ं- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

गौरतलब है कि देर शाम आए भीषण आंधी तूफान में विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित कई अन्य विभागों का भारी नुकसान हुआ. इसके अलावा तूफान और ओलावृष्टि से किसानों की आम, लीची, आडू, खुमानी, पूलम जैसे कई अन्य प्रजातियों को नुकसान भी पहुंचा है. जिसके आकलन के निर्देश केंद्रीय मंत्री भट्ट द्वारा दिए गए हैं.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए जान माल के नुकसान की जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अजय भट्ट ने जिलाअधिकारी धीरज सिंह सहित डीएफओ, एक्सईन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की. तेज आंधी की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को दी. जिस पर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए किसानों की फसलों नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने प्रतिनिधि भगवान तिवारी को आंधी तूफान से पीड़ित हुए परिवारों में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछने और हर संभव मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा जिला अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आमजन के नुकसान और विभागों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भी कहा है.

पढे़ं- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!

गौरतलब है कि देर शाम आए भीषण आंधी तूफान में विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित कई अन्य विभागों का भारी नुकसान हुआ. इसके अलावा तूफान और ओलावृष्टि से किसानों की आम, लीची, आडू, खुमानी, पूलम जैसे कई अन्य प्रजातियों को नुकसान भी पहुंचा है. जिसके आकलन के निर्देश केंद्रीय मंत्री भट्ट द्वारा दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.